वाशिंगटन, 06 नवंबर । संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक जेडी वेंस को बुधवार को अमेरिका का अगला उपराष्ट्रपति चुना गया।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, वेंस कभी ट्रंप के मुखर आलोचक रहे हैं। 40 वर्षीय जेडी वेंस ओहियो से सीनेटर हैं। वह अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति होंगे। उनकी किताब "हिलबिली एलीगी" बेस्ट सेलर रही है। वेंस के सिलिकॉन वैली के उद्योगपतियों से भी गहरे संबंध हैं। उनमें आइकोनोक्लास्टिक तकनीक के अग्रणी और अरबपति निवेशक पीटर थिएल भी हैं।