Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

International

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद हुए बवाल में 39 गिरफ्तार

Date : 30-Nov-2024

 ढाका, 30 नवंबर । बांग्लादेश में गिरफ्तार इस्कॉन के पूर्व पदाधिकारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को जमानत न मिलने के बाद जनाक्रोश के फलस्वरूप हुए बवाल के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हिंसा में मारे गए चटगांव के वकील सैफुल इस्लाम अलीफ के परिवार ने 46 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त काजी तारेक अजीज ने 39 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कोर्ट क्षेत्र और कोतवाली पुलिस स्टेशन में इंटरनेशनल इस्कॉन समर्थकों और अन्य के बीच हुई झड़प के संबंध में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों पर पुलिस पर हमला करना, वाहनों में तोड़फोड़ करना और सरकारी कर्तव्य में बाधा डालने का आरोप है।

हिंसा में मारे गए चटगांव के वकील सैफुल इस्लाम अलीफ के परिवार ने आज तड़के 46 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बंदरगाह शहर के कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराए मामले पर थाना प्रभारी मोहम्मद अब्दुल करीम ने कहा कि सैफुल के पिता जमाल उद्दीन ने शिकायत में 31 आरोपितों का ब्यौरा देते हुए और बाकी को अज्ञात दर्शाया है।

नामजद आरोपितों में चंदन, अमन दास, शुभो कांति दास, बुंजा, रनब, बिधान, बिकास, रमित, रुमित दास, नयन दास, गगन दास, बिशाल दास, ओंकार दास, बिशाल, राजकपूर, लाला, समीर, सोहेल शामिल हैं। दास, शिव कुमार, बिगलाल, पराश, गणेश, ओम दास, पोपी, अजय, देबी चरण, देब, जॉय, दुर्लव दास और राजीव भट्टाचार्य हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को चटगांव कोर्ट परिसर में झड़प के दौरान सैफुल इस्लाम की हत्या कर दी गई थी। वकीलों ने इस घटना के लिए इस्कॉन अनुयायियों को जिम्मेदार ठहराया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement