Quote :

कानून का सम्मान करना आवश्यक है, ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत बना रहे - लाल बहादुर शास्त्री

International

रूस के हस्तक्षेप के सबूत का हवाला देकर रोमानिया की शीर्ष अदालत ने राष्ट्रपति चुनाव दोबारा कराने का दिया आदेश

Date : 07-Dec-2024

रोमानिया की शीर्ष अदालत ने यह कहते हुए राष्ट्रपति चुनाव दोबारा कराने का आदेश दिया है कि इस चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के सबूत हैं। देश में दूसरे दौर का चुनाव कल होना था जिसमें मुख्य मुकाबला रूस समर्थक दक्षिणपंथी उम्मीदवार कैलिन जॉर्जेस्कु और यूरोपीय संघ समर्थक एलिया लास्कोनी के बीच था।

अदालत ने मतों की धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेजों के सार्वजनिक होने और चुनाव प्रचार के दौरान हुई अनियमिताओं को देखते हुए यह फैसला सुनाया। मौजूदा राष्ट्रपति क्लॉज आईहोनिस का कार्यकाल 21 दिसंबर को समाप्त होना है, लेकिन श्री आईहोनिस ने कहा है कि वे अगला राष्ट्रपति चुने जाने तक पद पर बने रहेंगे।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement