अगली ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता रविवार को मस्कट में, नेतन्याहू ने ट्रंप से फोन पर 40 मिनट तक बात की | The Voice TV

Quote :

धर्म और नीति के अनुसार शासन करना ही सच्चा राजधर्म है - अहिल्याबाई होलक

International

अगली ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता रविवार को मस्कट में, नेतन्याहू ने ट्रंप से फोन पर 40 मिनट तक बात की

Date : 10-Jun-2025

 ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच अगली अप्रत्यक्ष परमाणु वार्ता ओमान की राजधानी मस्कट में होगी। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए परामर्श के बाद तेहरान और वाशिंगटन के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का अगला दौर रविवार को मस्कट में निर्धारित किया जा रहा है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति से बातचीत की है।

 
ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाघई ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि यूरेनियम संवर्धन ईरान के परमाणु उद्योग के लिए रणनीतिक आवश्यकता है। यह स्वदेशी तकनीक ईरानी वैज्ञानिकों ने दशकों के सतत प्रयास के माध्यम से विकसित की है। अमेरिका के साथ होने वाली वार्ता या समझौते में यह विषय शामिल नहीं होगा।
 
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ईरान के राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने में बाधक कोई भी प्रस्ताव अस्वीकार्य होगा। ईरान जल्द ही ओमान के माध्यम से अपना प्रस्ताव सामने रखेगा। बाघई ने कहा कि अमेरिकी पक्ष इस अवसर को बर्बाद न करे। इस वार्ता को गंभीरता से ले। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और ईरान ने 12 अप्रैल से परमाणु वार्ता के पांच दौर आयोजित किए हैं। अब तक दोनों देश किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए हैं। दोनों देश यूरेनियम संवर्धन के स्तर को लेकर असहमत हैं।
 
इस बीच ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने कहा है कि सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने बयान जारी कर चेतावनी दी है कि अगर इजराइली शासन इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ कोई आक्रामक कार्रवाई करता है तो ईरान उसके गुप्त परमाणु सुविधा केंद्रों पर हमला करेगा। काउंसिल ने कहा है कि इजराइली के यह केंद्र उसके सशस्त्र बलों की मेज पर हैं। ईरान की सेना इजराइल को हर तरह का जवाब देने के लिए तैयार है। सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की इस चेतावनी के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कल संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की।
 
द टाइम्स ऑफ इजराइल अखबार की खबर के अनुसार, नेतन्याहू और ट्रंप ने 40 मिनट तक फोन पर बातचीत की। बातचीत के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने तेहरान के साथ वाशिंगटन की चल रही परमाणु वार्ता पर चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री को बताया कि अमेरिका ने ईरान के समक्ष एक उचित प्रस्ताव रखा है और आने वाले दिनों में उसका जवाब मिलने की उम्मीद है। बयान में इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया कि नेतन्याहू ने बातचीत के दौरान ट्रंप से क्या कहा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि बातचीत बहुत अच्छी रही। हम दोनों ने परमाणु वार्ता सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अमेरिका की गुरुवार को ईरान के साथ बैठक है।
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement