भारत और नेपाल ने आज शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाते हुए पांच उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (HICDP) पर समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए।
ये समझौते काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास, नेपाल सरकार के संघीय मामले और सामान्य प्रशासन मंत्रालय, और नेपाल की परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों के बीच हुए।
भारत सरकार की अनुदान सहायता के अंतर्गत, लगभग 390 मिलियन नेपाली रुपये की लागत से ये परियोजनाएं नेपाल के विभिन्न जिलों में क्रियान्वित की जाएंगी।
पांच प्रस्तावित परियोजनाएं:
-
धनुषा में श्री जन शक्ति माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण
-
परसा में श्री महोबनी पदम माध्यमिक विद्यालय
-
अछाम में श्री बासुकी माध्यमिक विद्यालय
-
बारा में बेंगा साह विद्यालय भवन, छात्रावास और पुस्तकालय
-
मनांग में 5-बिस्तरों वाला अस्पताल भवन
इन परियोजनाओं को नेपाल सरकार की स्थानीय निकायों — नगरपालिकाओं और ग्रामीण नगरपालिकाओं — के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा।
इन संरचनाओं के निर्माण से नेपाल के स्थानीय समुदायों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।
भारत सरकार ने 2003 से अब तक नेपाल में कुल 579 HICDP परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें से 496 परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी हैं।
भारत और नेपाल निकटतम पड़ोसी और साझेदार होने के नाते स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, संपर्क, स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में गहराते सहयोग को साझा कर रहे हैं।