ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा है कि अगर अमेरिका प्रतिबंध हटाता है और तेहरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के अधिकार का सम्मान करता है, तो ईरान अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू करने को तैयार है।
उन्होंने यह टिप्पणी ईरानी संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के सदस्यों के साथ हुई एक बैठक में की।
अराघची ने यह भी बताया कि ईरान और रूस के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर संभावित वार्ता की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के प्रतिनिधियों के साथ इस्तांबुल में इसी विषय पर शुक्रवार को बैठक निर्धारित है।
ईरान का यह रुख इस ओर संकेत करता है कि वह बातचीत के लिए तैयार है, यदि उसकी संप्रभुता और परमाणु अधिकारों का सम्मान किया जाए, साथ ही अमेरिका एकतरफा प्रतिबंधों को समाप्त करे।