भारत ने अफगानिस्तान को वेक्टर जनित रोगों से निपटने के लिए 16 टन से अधिक दवाएं भेजीं | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

International

भारत ने अफगानिस्तान को वेक्टर जनित रोगों से निपटने के लिए 16 टन से अधिक दवाएं भेजीं

Date : 03-Nov-2025

भारत ने मलेरिया, डेंगू और लीशमैनियासिस जैसी वेक्टर जनित बीमारियों से लड़ने में मदद के लिए अफगानिस्तान को 16 टन से अधिक दवाइयाँ और डायग्नोस्टिक किट भेजी हैं। यह सहायता अफगानिस्तान के राष्ट्रीय मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित रोग निवारण कार्यक्रम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदान की गई है।

तालिबान के प्रवक्ता शराफत ज़मान ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत की यह सहायता दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी और विकासात्मक सहयोग का प्रतीक है।

अफगानिस्तान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता देश के जन स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करेगी और विशेष रूप से कमजोर एवं उच्च जोखिम वाले समुदायों में रोग नियंत्रण को अधिक प्रभावी बनाएगी।

गौरतलब है कि भारत की यह नवीनतम चिकित्सा सहायता ऐसे समय में पहुँची है जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी ने हाल ही में नई दिल्ली का दौरा किया था, जिससे दोनों देशों के बीच मानवीय और विकास सहयोग को नई गति मिली है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement