रविवार को सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI174 को संदिग्ध तकनीकी समस्या के चलते मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में एहतियातन उतारना पड़ा।
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गया है और वर्तमान में उसकी तकनीकी जांच की जा रही है। एयरलाइन ने कहा कि वह सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता कर रही है और अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुँचाने के प्रयास में जुटी है।
