नेपाल के बागमती प्रांत स्थित गौरीशंकर ग्रामीण नगरपालिका-9 के रोलवालिंग क्षेत्र में आज सुबह हुए हिमस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य अब भी लापता हैं। मृतकों में एक विदेशी पर्वतारोही और दो नेपाली गाइड शामिल हैं।
यह हादसा यालुंग री बेस कैंप के पास हुआ, जो ग्रेट हिमालयन ट्रेल पर स्थित 5,630 मीटर ऊंची ट्रेकिंग चोटी है। टीम में कुल 15 विदेशी पर्वतारोही और कई नेपाली गाइड शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, बचाव अभियान में देरी इसलिए हुई क्योंकि रोलवालिंग क्षेत्र हेलिकॉप्टर उड़ानों के लिए निषिद्ध क्षेत्र में आता है। फिलहाल नेपाली सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
