चार चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित
अहमदाबाद, 22 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार से दो दिन के लिए गुजरात के चुनावी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 22 नवंबर को एक ही दिन में चार चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली सभा महेसाणा में हवाईअड्डे पर दोपहर 12 बजे होगी। दूसरी दाहोद के खरोड में दोपहर 2.30 बजे, तीसरी वडोदरा के नवलखी मैदान में दोपहर 4.30 बजे और चौथी शाम 6.30 बजे भावनगर में चित्रा मार्केट यार्ड के सामने आयोजित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद पांडेय