नौसेना की संगोष्ठी 'स्वावलंबन' 28-29 अक्टूबर को भारत मंडपम में | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

National

नौसेना की संगोष्ठी 'स्वावलंबन' 28-29 अक्टूबर को भारत मंडपम में

Date : 11-Oct-2024

 नई दिल्ली, 11 अक्टूबर । भारतीय नौसेना की सामुद्रिक नवाचार और स्वदेशीकरण संगोष्ठी का तीसरा संस्करण स्वावलंबन 28-29 अक्टूबर को भारत मंडपम में होगा। दिल्ली के प्रगति मैदान के हॉल संख्या 14 में दोनों दिन वायु और सतह चौकसी, सतह में स्वायत्तशासी प्रणाली, आकाशीय और पानी के नीचे का क्षेत्र, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और क्वांटम प्रौद्योगिकी वाले अत्याधुनिक उत्पादों का प्रदर्शन होगा।

नौसेना के अनुसार स्वावलंबन संगोष्ठी के पिछले दो चरणों के दौरान नौसेना को भारतीय उद्योगों से 2 हजार से अधिक प्रस्ताव मिले, जिन्हें 155 चुनौतियों में परिवर्तित कर प्रोटोटाइप का विकास सुगम किया गया। इस पहल के जरिये 200 से अधिक एमएसएमई, स्टार्टअप के साथ आईडीईएक्स योजना के अंतर्गत सहयोग मिला है। संगोष्ठी के पूर्व संस्करणों के दौरान मिले अनुभव और ज्ञान के आधार पर नवाचार और स्वदेशीकरण के लिए नवीन और अहम जानकारी मिलने की आशा है।

कार्यक्रम में 29 अक्टूबर को भारत मंडपम में विषय आधारित विचार-विमर्श नीति निर्माताओं, नवप्रवर्तकों, स्टार्टअप, एमएसएमई, वित्तीय संस्थान और वेंचर कैपिटलिस्ट को उभरती हुई प्रौद्योगिकियों, भविष्य के युद्ध, स्वदेशीकरण, नवाचार इकोसिस्टम को प्रोत्साहन और नवाचार संस्कृति विचार-विमर्श करने का मौका मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए [email protected] और [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement