मुंबई, 06 नवंबर । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तारी की है। इस मामले में मुंबई पुलिस अब तक 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है और तीन आरोपित अभी भी फरार हैं, जिनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।
पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुणे से गौरव अपुने को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने के लिए होने वाली बैठकों में गौरव कई बार शामिल हुआ था। मुंबई पुलिस गौरव को पुणे से मुंबई लाकर गहन पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तीन शूटरों ने पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय बाबा सिद्दीकी के बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी बाल-बाल बच गए थे।