छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

National

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Date : 02-Jul-2025

रायपुर, 2 जुलाई । समूचे छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता को लेकर मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज (बुधवार) को सूरजपुर, कोरिया, रायगढ़, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, बालोद, धमतरी सहित 16 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश की आशंका है। इस अलर्ट के मद्देनजर बस्तर जिले के कलेक्टर एस. हरीश ने जगदलपुर सहित जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अभनपुर, बलौदाबजार, भाटापारा, बिलासपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

एक जुलाई को दोपहर 2:30 बजे तक झारखंड और आसपास के क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय रहा। यह सिस्टम समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला है. मानसून की द्रोणिका श्री गंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी, झारखंड से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से झारखंड तक एक और चक्रवातीय परिसंचरण प्रभावी है, जो 1.5 से 3.1 किमी ऊँचाई तक फैला है।जिसके प्रभाव से पिछले 24 घंटों में सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई।

शंकरगढ़ में सर्वाधिक 16 सेमी, औंधी में 12 सेमी, अंतागढ़ में 9 सेमी और खड़गांव में 8 सेमी वर्षा हुई. इसके अलावा दुर्गकोंदल, मानपुर, रामानुजगंज, पखांजुर, नारायणपुर, चांपा, भानुप्रतापपुर समेत अनेक स्थानों में 4 से 7 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई है । प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement