ब्रिक्स सम्मेलन के इतर पीएम मोदी की मलेशिया और क्यूबा के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

ब्रिक्स सम्मेलन के इतर पीएम मोदी की मलेशिया और क्यूबा के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात

Date : 07-Jul-2025

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में चल रहे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया और क्यूबा के नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकातें कीं। इन बैठकों में आपसी सहयोग के विविध क्षेत्रों पर चर्चा की गई और भविष्य की साझेदारियों को मजबूत करने पर ज़ोर दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने भारत-मलेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की। चर्चा के प्रमुख विषयों में रक्षा सहयोग, आतंकवाद विरोधी कदम, शिक्षा, व्यापार और निवेश, फार्मा क्षेत्र, और भारत-आसियान सहयोग शामिल रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशियाई प्रधानमंत्री को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल बरमूडेज़ से भी मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-क्यूबा संबंधों के विस्तार पर चर्चा की, विशेष रूप से आर्थिक सहयोग, जैव प्रौद्योगिकी, फार्मा, आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और यूपीआई, आपदा प्रबंधन, और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने पर बल दिया।

इन द्विपक्षीय संवादों ने भारत की वैश्विक भूमिका को रेखांकित किया और ब्रिक्स मंच से इतर भी बहुपक्षीय सहयोग को नई दिशा देने की प्रधानमंत्री की सक्रिय कूटनीति को दर्शाया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement