आर्थिक संबंध सचिव दम्मू रवि ने रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि तेजी से बदलती वैश्विक परिस्थितियों के बीच यह दो दिवसीय सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का महत्व और बढ़ जाता है क्योंकि भारत अगले वर्ष ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा।
दम्मू रवि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि 20वीं सदी के वैश्विक संगठन आज के 21वीं सदी के बदलते वैश्विक परिदृश्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए उन्होंने बहुपक्षीय संस्थाओं में आवश्यक और तत्काल सुधारों की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बहुध्रुवीय और समावेशी विश्व व्यवस्था की वकालत करते हुए विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), विश्व बैंक और विश्व व्यापार संगठन (WTO) जैसे वैश्विक संस्थानों में समकालीन वास्तविकताओं और समय की मांगों के अनुरूप सुधार करने की बात कही।
श्री रवि ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स को बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला संगठन बताते हुए ब्रिक्स के तहत विज्ञान और अनुसंधान के लिए एक साझा भंडार स्थापित करने के विचार पर सुझाव दिए।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर श्री रवि ने कहा कि सभी ब्रिक्स सदस्य देशों ने भारत के प्रति समर्थन व्यक्त किया और इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले को केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला बताया।