महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश को लेकर अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश को लेकर अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Date : 28-Jul-2025

मुंबई, 28 जुलाई । महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश को लेकर भारत मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही पुणे और सातारा जिले के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। कोंकण तट पर 3.8 से 4.3 मीटर ऊॅची-ऊँची लहरें उठने की चेतावनी दी है।

महाराष्ट्र आपातकालीन परिचालन केंद्र ने आज बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से रत्नागिरी जिले में जगबुडी नदी चेतावनी स्तर को पार कर गई है और नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। गोसीखुर्द परियोजना (वेनगंगा नदी) से 2 लाख 47 हजार 3 क्यूसेक, उजनी बांध से 41 हजार 600 क्यूसेक, भीमा नदी दौंड पुल से 32 हजार 640 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों को चेतावनी दी गई है। इसी तरह वाशिम जिले में पैनगंगा नदी में बाढ़ के कारण सर्पखेड़ धोडप बुद्रुक मार्ग कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। नदी के किनारे के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में आपदा के संबंध में, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को आपात स्थिति में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

कोंकण तट पर 3.8 से 4.3 मीटर ऊँची लहरों की चेतावनी-

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने 28 जुलाई, 2025 की शाम 5.30 बजे से 30 जुलाई, 2025 की रात 8.30 बजे तक मुंबई शहर, मुंबई उपनगरों, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिलों में 3.8 से 4.3 मीटर ऊँची लहरों की चेतावनी जारी की है। इस दौरान छोटी नावों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और समुद्र के कटाव और ऊँची लहरों के तट से टकराने की भी चेतावनी जारी की गई है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement