छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल

Date : 29-Jul-2025

सुकमा, 29 जुलाई । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा के पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है जबकि इस ऑपरेशन के लिए निकले दो जवान मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से घायल हो गए हैं।

डीआरजी के घायल जवान माड़वी मुकेश, बारसे रामा को सुकमा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद सुकमा पुलिस लाइन से एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया है। सुकमा के जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ शुभम कुजूर ने बताया कि घायल जवानों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। एक जवान को आंखों में तथा एक जवान को पैर में चोट आई है। दोनों जवान खतरे से बाहर है।

पुलिस बयान के अनुसार सुकमा जिले के जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में माओवादी की उपस्थिति की सूचना पर सोमवार शाम जिला रिजर्व पुलिस बल, स्पेशल टास्क फोर्स, केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान पर निकली थी। आज सवेरे से पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूक गोलीबारी जारी है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नक्सल ऑपरेशन मनीष रात्रे ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल के दो जवान आईईडी बम ब्लास्ट के चपेट में आने से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई शुरू की है। सुकमा जिले में चल रही मुठभेड़ पर पुलिस अधीक्षक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नजर बनाए हुए हैं।

28 जुलाई से शहीद सप्ताह-

प्रतिवर्ष नक्सलियों के द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जाता है, शहीद सप्ताह को देखते हुए पूरे बस्तर संभाग को अलर्ट में रखा जाता है और सुरक्षा बलों के द्वारा इलाके ने लगातार ऑपरेशन चलाया जाता है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement