चीन की राजधानी बीजिंग और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है, जिसमें अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, बीजिंग के मियुन ज़िले में 28 और यानकिंग ज़िले में 2 लोगों की मौत हुई है। ये दोनों इलाके शहर के बाहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। वहीं, बीजिंग से सटे हेबेई प्रांत में भूस्खलन की वजह से 4 लोगों की जान गई और 8 लोग अभी भी लापता हैं।
सप्ताहांत से जारी भारी बारिश सोमवार को और तेज़ हो गई, जिससे बीजिंग के उत्तरी जिलों में 543.4 मिमी तक वर्षा रिकॉर्ड की गई। इससे सड़कों, पुलों और संचार ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। बिजली आपूर्ति ठप होने से 136 गांवों में अंधेरा छा गया है।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हताहतों की संख्या कम करने और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए व्यापक खोज और बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है। बीजिंग प्रशासन ने उच्चतम स्तर की बारिश और बाढ़ चेतावनी जारी की है और नागरिकों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की है।
हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं, और राहत कार्य तेजी से जारी है।