पटना, 06 नव मेंंबर ।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चरण 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है।
इस बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने बिहार के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बहनों और भाइयों, मैं विशेष रूप से युवाओं से आज के पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने, सुशासन को कायम रखने और एक विकसित व आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस चुनाव में, घुसपैठियों और नक्सलियों को पनाह देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सबक सिखाएं। आपका वोट बिहार के गौरव को पुनर्स्थापित करने के साथ-साथ राज्य के प्रत्येक निवासी तक आधुनिक शिक्षा पहुंचाने, गरीबों के कल्याण और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने पटना के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र का उत्सव है। हमें 'पहले मतदान, फिर जल-पान' के सिद्धांत पर चलना होगा... बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी।
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ पटना के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डाला। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में महागठबंधन की जीत का विश्वास जताते हुए कहा, "14 नवंबर को नई सरकार बनेगी।
लखीसराय विस क्षेत्र के बड़हिया स्थित मतदान केंद्र संख्या 168 मध्य विद्यालय नंबर 2 पूर्वी भाग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि भारत में मंदिर नहीं बनेगा, तो पाकिस्तान में बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा है कि हर बुर्का पहने लोगों की जांच हो।
बिहार सरकार में मंत्री और दरभंगा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि जिन्हें सत्ता में आना नहीं है वे (राजद) ऐसे झूठे वादे करेंगे... जनता ऐसी बातों को समझती है और आम जनता प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजग के साथ है। राजग भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और दरभंगा में भारी जीत हासिल करेगी।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और लोक आस्था के महापर्व छठ के बाद बिहार में सभी को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अवसर मिला है। जिस तरह हम छठ पूजा को सामाजिक सौहार्द्र के साथ मनाते हैं, उसी तरह सभी को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होना चाहिए। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि बिहार का गौरव बढ़ाएं, यह समय बिहार को बदनाम करने वालों से मुक्त करने का है। मतदान जारी है और शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।
बिहार के मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन पटना के दीघा स्थित मिलर हाई स्कूल, बूथ संख्या 394 और 396 स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मतदान करने से पहले पूजा की। पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि हमने भगवान से आशीर्वाद लिया है, आज बहुत बड़ा त्योहार है, मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करूंगा कि आज भाईचारा दिखाएं, पहले मतदान फिर जलपान।
पटना में भाजपा नेता भीखूभाई दलसानिया ने बिहार चुनाव के लिए मतदान किया। वीडियो मतदान केंद्र संख्या 396 से है। समस्तीपुर विधानसभा के कर्पूरीग्राम गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोल कर्पूरीग्राम के मतदान केंद्र संख्या 73 पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने मताधिकार का प्रयोग किया
