प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को सूरत में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को सूरत में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे

Date : 14-Nov-2025

नई दिल्ली, 14 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा कर मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कोरिडोर (एमएएचएसआर) की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस परियोजना का लगभग 85 प्रतिशत यानी 465 किलोमीटर हिस्सा पर बनाया जा रहा है, जिससे जमीन का कम उपयोग होगा और सुरक्षा बेहतर होगी। अभी तक 326 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है और 25 में से 17 नदी पुलों का निर्माण पूरा किया जा चुका है।

परियोजना पूरी होने पर बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा समय को घटाकर करीब दो घंटे कर देगी। इससे यात्रा और अधिक तेज, सहज और आरामदायक होगी। यह कोरिडोर व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कोरिडोर लगभग 508 किलोमीटर लंबा है। इसमें 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में तथा 156 किलोमीटर हिस्सा महाराष्ट्र में आता है। यह कोरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरुच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे प्रमुख शहरो को जोड़ेगा।

सूरत-बिलिमोरा सेक्शन लगभग 47 किलोमीटर लंबा है और यह उन्नत अवस्था में है। यहां सिविल कार्य और ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। सूरत स्टेशन का डिजाइन शहर के प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है। स्टेशन को यात्रियों की सुविधा के अनुसार तैयार किया जा रहा है, जहां विशाल प्रतीक्षालय, विश्राम स्थल, शौचालय और खुदरा स्टोल की व्यवस्था होगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement