चंडीगढ़, 14 नवंबर। पंजाब में भारत-पाकिस्तान
सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बीते 24 घंटों के भीतर
बीएसएफ के जवानों ने तीन पाकिस्तानी ड्रोन को न केवल मार गिराया, बल्कि 558 ग्राम हेरोइन की एक
खेप भी बरामद की। लगातार बढ़ रही ड्रोन-आधारित तस्करी पर यह एक और बड़ा प्रहार
माना जा रहा है।
बीएसएफ
की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि पहला ड्रोन अमृतसर
जिले के महावा गांव के नजदीक दिखाई दिया। बीएसएफ की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने
लो-फ्लाइंग डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन को ट्रैक करते हुए जमीन पर गिरा दिया। सर्च के दौरान पूरा ड्रोन सेटअप बरामद कर लिया गया। दूसरी बड़ी कार्रवाई
फिरोजपुर जिले के हबीबवाला इलाके में हुई। यहां संदिग्ध गतिविधि के बाद जवानों ने
एक और पाकिस्तानी ड्रोन को देखा।
ड्रोन को गिराने के बाद क्षेत्र की तलाशी में एक पैकेट
हेरोइन (558
ग्राम) भी मिला,
जिसे
तस्कर ड्रोन के जरिए भारतीय इलाके में पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। तीसरी घटना
तरनतारन जिले के मेहदीपुर गांव में सामने आई, जहां रात के समय ड्रोन की आवाज आने पर बीएसएफ ने
उसे निष्क्रिय कर दिया। लगातार तीन सेक्टरों में कार्रवाई से बीएसएफ
की इंटेलिजेंस और रीएक्शन क्षमता की झलक मिलती है।
