लखनऊ, 14 नवंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत 23 नवंबर को लखनऊ प्रवास पर रहेंगे। डॉ भागवत यहां जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी जीओ गीता उत्तर प्रदेश के संयोजक मणि प्रसाद मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि सरसंघचालक डॉ भागवत 25 नवंबर 2025 को अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में भी शामिल होंगे। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। ध्वजारोहण समारोह की तैयारी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियों के निवास के लिए तीर्थक्षेत्रपुरम में टेंट सिटी बनाई जा रही है।
विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह तीर्थक्षेत्रपुरम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
