उपचुनाव में राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की जीत | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

उपचुनाव में राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की जीत

Date : 14-Nov-2025

जयपुर, 14 नवंबर। अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने भाजपा के मोरपाल सुमन को 15 हजार 612 वोटों से मात दी। कुल 20 राउंड की मतगणना के बाद भाया को 69 हजार 571 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 53 हजार 959 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा 53 हजार 800 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भाया को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है। दूसरी ओर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए परिणाम पर प्रतिक्रिया दी।

आज सुबह से ही मतगणना केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर माहौल बेहद गर्म रहा। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा मतगणना के दौरान कई बार समर्थकों के बीच पहुंचे और एक मौके पर वे जीप पर चढ़कर बैठ गए। उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। मतगणना स्थल पर उनके पहुंचते ही भीड़ में नारेबाजी तेज हो गई, जिस पर सुरक्षा बलों को व्यवस्था संभालनी पड़ी।

उधर, कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया के समर्थकों में सुबह से ही उत्साह दिखाई देने लगा था। उनके घर और चुनावी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक लगातार पहुंचते रहे। कई समर्थक भाया के पैर छूकर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई देते नजर आए। बारां शहर के प्रताप चौक पर भी भाया की बढ़त के साथ ही आतिशबाजी होने लगी।

हार के बाद निर्दलीय नरेश मीणा ने भावुक होकर कहा कि जनता ने उन्हें जो समर्थन दिया है, उसके लिए वे आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी और इस बार “ईमानदारी हार गई और भ्रष्टाचार जीत गया।” उन्होंने समर्थकों से कहा कि यह समय निराश होने का नहीं, बल्कि दोगुनी ताकत से आगे बढ़ने का है।

मतगणना सुबह आठ बजे बैलेट पेपर के साथ शुरू हुई थी। शुरुआती राउंड से ही प्रमोद जैन भाया बढ़त बनाए हुए थे। नौवें राउंड में भाया और मीणा के बीच वोटों का अंतर लगभग 6800 तक पहुंच चुका था। दिन बढ़ने के साथ यह अंतर और बढ़ता गया और अंत में भाया ने बड़ी बढ़त के साथ जीत अपने नाम कर ली।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement