दिल्ली आतंकी हमले के ऑनलाइन समर्थन पर असम में 20 गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

दिल्ली आतंकी हमले के ऑनलाइन समर्थन पर असम में 20 गिरफ्तार

Date : 14-Nov-2025

गुवाहाटी, 14 नवम्बर। दिल्ली आतंकी हमले के आरोपितों के पक्ष में सोशल मीडिया पर समर्थन जताने वालों के खिलाफ असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य के विभिन्न जिलों में छापेमारी के बाद कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए शुक्रवार काे कहा कि ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और खोज अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस के अनुसार, जिन व्यक्तियों को पकड़ा गया है, वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमले में शामिल आतंकियों के समर्थन में पोस्ट और प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद का महिमामंडन करने या राष्ट्र की सुरक्षा को चुनौती देने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मामले में मत्तिउर रहमान (दरंग), हसन अली मोंडल (ग्वालपाड़ा), जयंत मोहन दास (नलबाड़ी), अब्दुल लतीफ (चिरांग), वाजहुल कमाल (कामरूप), नूर अमीन अहमद (बंगाईगांव), रफीजुल अली (बंगाईगांव), फोरिद उद्दीन लस्कर (हैलाकांदी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरुज अहमद (लखीमपुर), साहिल शोमन सिकदार उर्फ शाहिदुल इस्लाम (बरपेटा), रोकिबुल सुल्तान (बरपेटा), नसीम अकबर (होजाई), तसलीम अहमद (कामरूप), अब्दुर रोहीम मोल्ला उर्फ बैप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा), करी नूर हसन (चिरांग), अबू हनीफ उर्फ न्यू कलेक्शन (बंगाईगांव), मनोवर हुसैन (कामरूप), इनामुल हक (कोकराझाड़) और नवि हुसैन (बजाली) गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों की ऑनलाइन गतिविधियों की जांच जारी है और जुटाए गए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement