छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल

Date : 14-Nov-2025

बीजापुर/रायपुर, 14 नवंबर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया। घटना की आधिकारिक पुष्टि बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्णा ने की है ।

घायल जवान को तुरंत रायपुर रेफर किया गया है। अभी इलाके में मुठभेड़ इलाके में चल रही है और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आज बताया कि सुरक्षा बलों की टीम सुबह एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना हुई थी। टीम जब जंगल के अंदरूनी हिस्से से गुजर रही थी, तभी माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी पर एक जवान का पैर पड़ गया और जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके में घायल जवान को तुरंत मौके से सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। घायल जवान की हालत फिलहाल सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।

घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को क्षेत्र में रवाना किया गया है. सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement