प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम और विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम और विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Date : 15-Nov-2025

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन की गुजरात यात्रा पर हैं, जहाँ वे नर्मदा ज़िले के डेडियापाड़ा में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह समारोह महान आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को समर्पित है। प्रधानमंत्री इस दौरान आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण तथा ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे के विकास से जुड़ी 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इन परियोजनाओं का फोकस बुनियादी ढाँचा, स्वास्थ्य, शिक्षा और विरासत संरक्षण पर है, जिसमें विशेष रूप से आदिवासी उत्थान पर ज़ोर दिया गया है। प्रधानमंत्री पीएम-जनमन और डीए-जगुआ अभियानों के तहत बने एक लाख नए घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा वे जनजातीय क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाने के लिए 748 किमी नई सड़कों और डीए-जगुआ के तहत स्थापित होने वाले 14 जनजातीय बहु-विपणन केंद्रों (टीएमएमसी) की आधारशिला भी रखेंगे। श्री मोदी नर्मदा ज़िले के देवमोगरा मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह परियोजना भारत की सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा योजनाओं में शामिल है और देश को हाई-स्पीड रेल युग में प्रवेश दिलाने वाली है। इसके पूरा होने पर मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा समय लगभग दो घंटे रह जाएगा, जिससे व्यापार, पर्यटन, आर्थिक गतिविधियों और क्षेत्रीय विकास को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement