जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विशेश्वरानन्द पहुंचे मेला श्री राम नगरिया, कहा—सनातन धर्म को मजबूत करना जरूरी | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विशेश्वरानन्द पहुंचे मेला श्री राम नगरिया, कहा—सनातन धर्म को मजबूत करना जरूरी

Date : 09-Jan-2026

 फर्रुखाबाद, 09 जनवरी। फर्रुखाबाद में गंगातट पांचाल घाट पर लगे मेला श्री रामनगरिया में जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विशेश्वरानन्द ने शुक्रवार को पहुंच कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने जूना अखाड़ा मेला रामनगरिया के अध्यक्ष सत्यगिरी महाराज के आश्रम में कुछ क्षण बिताये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पहले से मजबूत हुआ है। सनातन के मजबूत करने पर जाेर देते हुए कहा कि एकता से ही हिन्दू मजबूत हुआ है।

स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद जी महाराज के मेला क्षेत्र में प्रवेश करते ही फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद , नीरज दुबे, विनीत द्विवेदी अनिल द्विवेदी प्रदीप सिंह राठौड़ मंथन सिंह गहरवार, अजय गुप्ता ,लकी गुप्ता, नीरज गुप्ता, रज्जू गुप्ता सहित बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया । स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद जी महाराज नासिक कुंभ की व्यवस्थाओं को देखकर प्रयागराज जाते समय मेला क्षेत्र में आए।

मेला प्रभारी एडीएम अनिल कुमार ने भी महाराज से भेंट की और मेला संबंधित जानकारी दी। महाराज जी ने मेला को अच्छे और भव्य तरीके से कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन काे धन्यवाद दिया । महाराज जी से भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से बच्चा बाबा ,स्वामी धर्म चैतन्य ,स्वामी रोहित आनंद ,श्यामलपुरी महाराज सागरपुरी महाराज, विपिन पुरी ,बलवंत गिरी ,कन्हैया दास ,कृष्णापुरी, पंडित रमेश पांडे, आचार्य अमरीश महाराज, सतीस दीक्षित सहित बड़ी संख्या में लोग मिले ।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement