मप्रः मुलताई में 14 से 16 जनवरी तक ताप्ती महोत्सव का होगा भव्य आयोजन | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

मप्रः मुलताई में 14 से 16 जनवरी तक ताप्ती महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

Date : 09-Jan-2026

 बैतूल, 09 जनवरी। मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आगामी 14 से 16 जनवरी तक बैतूल जिले के मुलताई में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद बैतूल एवं मुलताई के सहयोग से हाई स्कूल मैदान मुलताई में आयोजित इस महोत्सव के सभी कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से प्रारंभ होंगे।

ताप्ती महोत्सव का शुभारंभ 14 जनवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायकगण चंद्रशेखर देशमुख, महेंद्र सिंह चौहान, डॉ योगेश पंडाग्रे व गंगा सज्जन सिंह उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नागर, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की गरिमामय उपस्थिति में होगा।

संस्कृति विभाग के संचालक एनपी नामदेव ने शुक्रवार को बताया कि ताप्ती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रथम दिन मुंबई की प्रसिद्ध कलाकार हिमानी शिवपुरी द्वारा अमृत धारा ताप्ती की समवेत प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद सुरभि चतुर्वेदी एवं साथी कलाकार जयपुर द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन 15 जनवरी को भोपाल के संजय श्रीवास्तव एवं साथी कलाकार सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात जानी बैरागी, भुवन मोहिनी, अमन अक्षर, दीपक शुक्ला, श्रद्धा शौर्य और पंकज दीक्षित द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। वहीं 16 जनवरी को देवास के देवकरण पोरवाल एवं साथी कलाकार मालवी गायन प्रस्तुत करेंगे। तत्पश्चात मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका अरूणिता कांजीलाल एवं साथी कलाकारों द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला प्रशासन ने जिले के नागरिकों से तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव में उपस्थित होने की अपील की है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement