मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अत्यधिक बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। आज और कल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी तेज वर्षा की आशंका जताई है। विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के दौरान केरल और आसपास के तमिलनाडु में गर्म और नम मौसम रहने की संभावना है।
