माखनलाल चतुर्वेदी विवि का दीक्षांत समारोह 15 सितम्बर को, उप राष्ट्रपति होंगे शामिल | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

माखनलाल चतुर्वेदी विवि का दीक्षांत समारोह 15 सितम्बर को, उप राष्ट्रपति होंगे शामिल

Date : 31-Aug-2023

 माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में 15 सितम्बर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। विश्वविद्यालय का यह चतुर्थ दीक्षांत समारोह है। विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसमें शामिल होंगे। यह जानकारी गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. केजी सुरेश ने दी।







उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था एवं बीच में कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था, लेकिन अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में 15 सितम्बर को यह आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर, एम.फिल. पीएचडी के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। जिसमें स्नातकोत्तर में जून 2018 से दिसंबर 2022, जून 2023 तक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।





प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा नवनियुक्त जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी पांच वर्ष बाद आयोजित इस दीक्षांत समारोह में अपेक्षित हैं।





प्रो. सुरेश ने बताया कि जो विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करना चाहते हैं, वे 6 सितम्बर तक निर्धारित शुल्क 250 रुपये एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं करते हैं, तो उन्हें विलंब शुल्क 450 रुपये के साथ 9 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उल्लेखनीय है कि दीक्षांत समारोह पहली बार विश्वविद्यालय के अपने परिसर में आयोजित किया जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement