अमेरिका के राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने यूएस आर्मी के अधिकारियों की टीम पहुंची जयपुर | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

अमेरिका के राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने यूएस आर्मी के अधिकारियों की टीम पहुंची जयपुर

Date : 05-Sep-2023

 जयपुर, 05 सितंबर । जी-20 सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सात सितम्बर को भारत आ रहे हैं। यूएस के राष्ट्रपति की इस यात्रा से पहले उनकी सुरक्षा का जायजा लेने के लिए यूएस आर्मी और एयरफोर्स के अधिकारियों का एक दल मंगलवार को जयपुर पहुंचा। जयपुर एयरपोर्ट पर यूएस आर्मी का विमान देर शाम पहुंचा और करीब एक घंटा रहकर अधिकारियों ने यहां विमान के उतरने और सुरक्षा के इंतजामों को देखा।

सी-19 ग्लोबमास्टर विमान के जयपुर पहुंचने के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई। दिल्ली में अगर कोई तकनीकी खराबी या मौसम संबंधी समस्या आती है, तो जयपुर समेत दिल्ली के आस-पास दूसरे एयरपोर्ट पर बाइडन के विमान को उतारा जाएगा। इसके लिए उन एयरपोर्ट पर क्या व्यवस्था है, इसे देखने के लिए यूएस आर्मी और एयरफोर्स के अधिकारियों की टीम जयपुर समेत दूसरे एयरपोर्ट पर पहुंच रही है। जहां विमानों की पार्किंग से लेकर रनवे की स्थिति, एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement