तेलंगाना की 40 जातियों को पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने की जन सुनवाई | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

तेलंगाना की 40 जातियों को पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने की जन सुनवाई

Date : 06-Sep-2023

 नई दिल्ली, 6 सितंबर  तेलंगाना राज्य की 40 जातियों को पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने दिल्ली में जन सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर, सदस्य भुवन भूषण कमल, राज्यसभा सांसद डॉ. के लक्ष्मण जी एवं आर कृष्णैया व लोक सभा सांसद बी बी पाटिल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। जन सुनवाई में 40 जातियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।



नई दिल्ली में जन सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि इतने बड़े मामले की सुनवाई में तेलंगाना राज्य के प्रधान सचिव की उपस्थिति अपेक्षित थी परन्तु उनकी अनुपस्थिति में भी राज्य के प्रस्ताव पर उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर सकारात्मक ढंग से चर्चा की गयी। सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पाया कि कुछ जातियों से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इस संबंध में कानूनी मुद्दे को सही तरीके से जांचने की आवश्यकता होगी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सभी जातियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में तेलंगाना के अति पिछड़ा वर्ग को भरपूर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। आयोग ने कानूनी मुद्दे की जांच के उपरांत जल्द ही सकारात्मक निर्णय कर के अपनी संस्तुति सरकार को भेजने के लिए आश्वस्त किया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement