ट्वीटर-फेसबुक में छंटनी के बाद अमेजन में 10,000 कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

ट्वीटर-फेसबुक में छंटनी के बाद अमेजन में 10,000 कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार

Date : 15-Nov-2022

 वाशिंगटन, 15 नवंबर (हि.स.)। ट्वीटर-फेसबुक में व्यापाक पैमाने पर नौकरी में छंटनी के बाद अमेजन में 10 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन इस सप्ताह के शुरू में ही कॉरपोरेट और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में लगभग 10,000 लोगों की छंटनी करने की योजना बना रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, जिन विभागों में नौकरी में कटौती होगी। उनमें अमेजन का डिवाइस संगठन, उसका रिटेल डिवीजन और मानव संसाधन विभाग शामिल है। अमेजन में कर्मचारियों की छंटनी की कुल संख्या 10,000 के आसपास रहती है, तो यह अमेजन के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी।

बता दें कि अमेजन विश्व स्तर पर 1.6 मिलियन से अधिक को रोजगार देती है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को कंपनी से निकाल दिया। इसके अलावा फेसबुक से भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। मेटा ने करीब 11,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद जुकरबर्ग ने माफी मांगी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत तिवारी

 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement