नाशा ने बोईंग कि जगह स्पेस एक्स को दी | | The Voice TV

Quote :

ज्ञान ही एकमात्र ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता - अज्ञात

Science & Technology

नाशा ने बोईंग कि जगह स्पेस एक्स को दी |

Date : 04-Sep-2024

 

Space X Falcon 9 Launch: शुरुआत में फेल होने के बाद Elon Musk की एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने ताबड़तोड़ दो 'फाल्कन 9' रॉकेट लॉन्च किए | स्पेसएक्स तेजी से स्पेस सेक्टर में बढ़त बना रही है | अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने भी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से वापस लाने की जिम्मेदारी स्पेसएक्स को सौंपी है | अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बोइंग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह पक्का हो गया था कि दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के यान के जरिए ही वापस धरती पर आएंगे। शुक्रवार को नासा ने बताया कि स्पेसएक्स का जो अगला दल अंतरिक्ष यात्रा पर जा रहा है उसमें से दो यात्रियों को कम किया जा रहा हैजिससे जब यह दल वापस आएगा तो उनके यान में अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच के लिए जगह होगी। नासा ने बताया कि उसने अंतरिक्ष यात्री जेना कार्डमैन और स्टेफनी विल्सन को स्पेसएक्स की अगली उड़ान से हटाने का फैसला किया है। हालांकि उन्हें अगले स्पेस मिशनों में शामिल किया जाएगा। एजेंसी के मुताबिकयात्रियों के हटाने को लेकर चुनाव करना मुश्किल था क्योंकि सभी यात्री काफी लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे लेकिन हमें यह निर्णय लेना पड़ा। यह निर्णय अंतरिक्ष में उड़ान के अनुभव के आधार पर लिया गया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement