Quote :

कमजोर आदमी हर काम को असम्भव समझता है जबकि वीर साधारण - मदन मोहन मालवीय

Science & Technology

जेमिनी लाइव एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फ्री एक्सेस, जानें तरीका

Date : 03-Oct-2024

 गूगल ने Google I/O इवेंट 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने असिस्टेंट लॉन्च किया था, जिसे Gemini Live नाम दिया गया. इसमें बहुत ही अच्छे से बातचीत करने की क्षमता है. अब गूगल जेमिनी लाइव को सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रहा है |

गूगल ने Google I/O इवेंट 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने असिस्टेंट लॉन्च किया था, जिसे जेमिनी लाइव नाम दिया गया. इसमें बहुत ही अच्छे से बातचीत करने की क्षमता थी. जब इसे लॉन्च किया गया था तब कई एक्सपर्ट्स ने जेमिनी वॉइस असिस्टेंट को ChatGPT-4o का प्रतिद्वंदी बताया था, क्योंकि इन दोनों में लगभग एक जैसे फीचर्स थे. 

जेमिनी लाइव एक असिस्टेंट की तरह काम करता है. आप एंड्रॉयड डिवाइस पर इसे जेमिनी ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद यूजर्स को बॉटम राइट कॉर्नर में एक नया जेमिनी लाइव आइकन दिखाई देगा, जिससे यूजर्स जेमिनी के साथ इंसानों जैसी इंटरैक्शन कर सकते हैं. इससे बात करना बिल्कुल वैसा ही है, जैसे आप अपने किसी दोस्त से बात कर रहे हों. 

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फ्री एक्सेस 

अच्छी बात यह है कि एंड्रॉयड यूजर्स जेमिनी लाइव को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, फ्री टियर में सिर्फ एक वॉइस शामिल होगी. दूसरी तरफ Gemini Advance यूजर 10 अलग-अलग वॉइस का फायदा उठा सकते हैं और वे अपनी पसंद के अनुसार स्विच भी कर सकते हैं. जेमिनी ऐप अभी iOS के साथ कम्पैटिबल नहीं है. इसलिए iPhone यूजर्स जेमिनी लाइव को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. गूगल जल्द ही अपने AI-पावर्ड वॉइस असिस्टेंट को iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराने की योजना बना सकता है.

जेमिनी लाइव का Android पर कैसे इस्तेमाल करें

1. सबसे पहले जेमिनी ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर इंस्टॉल या अपडेट करें.
2.
इसके बाद जेमिनी ऐप खोलें. 
3.
यहां बॉटम राइट कॉर्नर में एक नया आइकन दिखाई देगा. इस आइकन पर टैप करें.
4.
बातचीत शुरू करने से पहले टर्म्स एंड कंडीशंस मेनू दिखाई देगा. इसे एक्सेप्ट करें. 
5.
फिर आपको जेमिनी लाइव इंटरफेस दिखाई देगा.
6.
यहां जेमिनी से बातचीत कर सकते हैं.

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement