सैटेलाइट के जरिए अंतरिक्ष से धरती पर सप्लाई होगी बिजली, रोशन होंगे 3000 घर; यह देश करने जा रहा `चमत्कार` Date : 25-Oct-2024 अंतरिक्ष से धरती पर बिजली की सप्लाई? अगर आप कुछ साल पहले ऐसा कहते तो वैज्ञानिक भी हंसने लगते. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अमेरिका, चीन, जापान समेत कई देश आने वाले सालों में ऐसी क्षमता हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. एक ब्रिटिश स्टार्टअप भी 2030 तक स्पेस में मौजूद सैटेलाइट के जरिए पृथ्वी पर बिजली सप्लाई करने जा रहा है. यह कंपनी 2030 तक पहला डिमॉन्स्ट्रेटर सैटेलाइट भेजकर आइसलैंड को बिजली सप्लाई शुरू करना चाहती है. अगर वह सफल रही तो यह दुनिया में इस रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स का पहला वाकया होगा. अंतरिक्ष से धरती पर कैसे सप्लाई होगी बिजली? यह स्पेस सोलर पावर प्रोजेक्ट UK की Space Solar, Reykjavik Energy और आइसलैंड के सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव Transition Labs के बीच साझेदारी है. कंपनी की योजना अगले छह साल में पहला सैटेलाइट लॉन्च करने की है जो धरती पर साफ-सुथरी 30 मेगावॉट ऊर्जा की बीम छोड़ेगा. इतनी बिजली से करीब 3,000 घर रोशन हो सकते हैं. सैटेलाइट से हाई-फ्रीक्वेंसी वाली रेडियो वेव्स के रूप में ऊर्जा भेजी जाएगी. जमीन पर लगे रिसीविंग एंटेना इस ऊर्जा को इकट्ठा करेंगे और उसे बिजली में बदलकर पावर ग्रिड में भेजेंगे. मौसम कैसा भी हो, स्पेस से 24x7 होगी बिजली सप्लाई सोलर पैनल्स को मिलाकर यह सैटेलाइट करीब 400 मीटर चौड़ा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सैटेलाइट का वजन 70.5 टन हो सकता है. यह पृथ्वी की मध्यम कक्षा में ग्रह की परिक्रमा करेगा. यह कक्षा 2,000 और 36,000 किलोमीटर के बीच की ऊंचाई पर एक निकट-अंतरिक्ष क्षेत्र है.