Motorola G73 5G फोन NBTC सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, भारत में जल्द होगी एंट्री | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

Motorola G73 5G फोन NBTC सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, भारत में जल्द होगी एंट्री

Date : 30-Dec-2022

 नई दिल्ली. ऐसा लग रहा है कि मोटोरोला अपने आगामी Moto G73 5G और Moto G53 5G डिवाइस पर कड़ी मेहनत कर रही है. दोनों डिवाइसों को हाल ही में TDRA सार्टिफिकेशन पर देखा गया था. अब इस लिस्ट में एक और सर्टिफिकेट जुड़ गया है. दरअसल, Moto G73 5G स्मार्टफोन को अब थाईलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को पिछले दिनों ही चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था.

 

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक Motorola G73 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर Motorola XT2237-2 के साथ लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग से पता चलता है कि इस फोन का निर्माण अमेरिका में हो रहा है.

इससे पहले Moto G53 और Moto G73 5G को क्रमश: XT2335-2 व XT2337-2 मॉडल नंबर के साथ TDRA वेबसाइट पर देखा गया था. बता दें कि मोटोरोला अपने मोटो जी73 5जी फोन को भारत में भी लॉन्च करेगी. यह जानकारी BIS लिस्टिंग से सामने आई थी.

Moto G53 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G53 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है. यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम चिपसेट से लैस ह. इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.Moto G53 5G में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी + OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.

50MP का प्राइमरी कैम
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और डबल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement