नई दिल्ली: इन दिनों लोग गेम केवल मजे करने के लिए नहीं खेलते हैं बल्कि इससे पैसे भी कमाते हैं. वैसे गेमिंग की दीवानगी सिर्फ गेमिंग कंसोल तक ही सीमित नहीं रहती है. आज के समय में तो गेमिंग टीवी की भी खास भूमिका हो चुकी है. पर ऐसा क्या है गेमिंग टीवी में जो नॉर्मल टीवी में गेम खेलने से नहीं मिल सकता है. आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में…
कनविनिएंट कनेक्शन: जब आप Xbox One, PS4, और Nintendo स्विच जैसा कोई एडवांस गेम कंसोल खेलते हैं, तब आपका गेमिंग स्मार्ट टीवी अपने आप ही गेम की पहचान कर कनेक्टिविटी को आसान कर देता है. नहीं तो नॉर्मल टीवी में कई बार कनेक्टिविटी ठीक नहीं होने की वजह से गेम खेलने का मूड भी खराब हो जाता है.
ऑप्टीमाइज्ड पिक्चर एंड साउंड:
जब आप कोई इंटेन्स गेम खेलते हैं तब कई बार ऐसा होता है कि साउंड बहुत ज्यादा तेज या बिल्कुल कम हो जाता है तो दिक्कत होती है. लेकिन जब आप गेमिंग टीवी पर गेम खेलते हैं तब आपके कानों में लगे स्टीरियो हेडफोन बहुत कम और बहुत तेज, दोनों तरह से साउंड को ऑप्टिमाइज्ड कर आपके कानों को टॉर्चर होने से बचा लेते हैं.
यही हाल स्क्रीन ब्राइटनेस का भी है. वीडियो गेमिंग के दौरान शानदार एनीमेशन में कुछ ऐसे सीन्स भी आते हैं जो हद से ज्यादा डार्क होते हैं. ऐसे मौकों पर गेमिंग टीवी डार्कनेस के बीच जो एलिमेंट्स छुप से रहे हैं उन्हें इस तरह से ब्राइट कर देता है कि गेमर को किसी किस्म की दिक्कत भी नहीं होती और गेमिंग एडवेंचर भी खराब नहीं होता.