Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

Science & Technology

OnePlus के ये नए ईयरबड्स

Date : 05-Jan-2023

OnePlus Buds Pro 2 को चीन में लॉन्च किया गया है. ये कंपनी के नए ईयरबड्स हैं. इसे प्री-बुकिंग के लिए चीन में उपलब्ध करा दिया गया है. इसकी बिक्री 9 जनवरी से होगी. इस डिवाइस की कीमत CNY 899 (लगभग 11,000 रुपये) रखी गई है.

कंपनी ने पहले ही कंफर्म किया है कि OnePlus Buds Pro 2 को भारत में OnePlus 11 5G के साथ लॉन्च किया जाएगा. इन प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग भारत में OnePlus Cloud 11 इवेंट के दौरान की जाएगी. इस इवेंट का आयोजन 7 फरवरी को किया जाएगा.

OnePlus Buds Pro 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इन बड्स में हाई एंड लो ऑडियो फ्रिक्वेंसी के लिए 11mm woofer और 6mm tweeter दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में Bluetooth v5.3 का सपोर्ट मौजूद है.

इन ईयरबड्स में LHDC, AAC, SBC और LC3 ऑडियो कोडेक्स का भी सपोर्ट दिया गया है. इनमें इमर्सिव वर्चुअल सराउंड साउंड एक्सपीरिएंस के लिए स्पेशियल ऑडियो सपोर्ट भी मौजूद है.

इन बड्स में ANC का भी फीचर दिया गया है. ऐसे में इसमें साउंड को 48dB तक रिड्यूस किया जा सकता है. दोनों ही बड्स में AI नॉइज रिडक्शन फीचर के साथ तीन माइक्रोफोन्स में भी दिए गए हैं. इनमें टच कंट्रोल्स भी मौजूद हैं. बड्स में टोटल 39 घंटे तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी.

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement