Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

Science & Technology

20 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस लीक

Date : 06-Jan-2023

 नई दिल्ली. ट्विटर यूजर्स की प्राइवसी को लेकर एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने बड़ा खुलासा किया है. रिसर्चर ने दावा किया है कि हैकर्स ने सिक्योरिटी सिक्योरिटी में सेंध लगाकर 200 मिलियन (20 करोड़) से अधिक ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस हैक कर लिए हैं. इतना ही नहीं हैकर्स ने इसे एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट भी कर दिया है. इस खबर के आने के बाद ट्विटर यूजर्स काफी चिंतत हैं. फिलहाल, हैकर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही इस बारे में कोई जानकारी है कि इस डेटा को कब हैक किया गया.

 

इसको लेकर इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक अलोन गैल ने अपनी एक लिंक्डइन पोस्ट पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से इस घटना से बहुत सारी हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा. यह बहुत बड़ी लीक है.’ फिलहाल ट्विटर ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.

बता दें कि गैल ने पहली बार 24 दिसंबर को सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए एक पोस्ट किया था. गैल ने अपनी पोस्ट में कहा थी कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर ने मामले की जांच या उसका समाधान करने के लिए क्या कार्रवाई की है.

ट्रॉय हंट ने देखीा स्क्रीनशॉट
इसके अलावा ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन प्वेन्ड के निर्माता ट्रॉय हंट ने भी लीक हुए डेटा का स्क्रीनशॉटन देखा. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे कि यूजर्स के जिस डेटा को लीक किया गया है, यह वही है.

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement