एप्पल वॉच के हाइपरटेंशन फीचर को FDA की मंजूरी, अगले हफ्ते होगा रोलआउट: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट | The Voice TV

Quote :

"आपकी सोच ही आपकी दुनिया बनाती है “ - अज्ञात

Science & Technology

एप्पल वॉच के हाइपरटेंशन फीचर को FDA की मंजूरी, अगले हफ्ते होगा रोलआउट: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट

Date : 15-Sep-2025

 ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से मंजूरी मिलने के बाद एप्पल अगले सप्ताह अपने स्मार्टवॉच पर उच्च रक्तचाप का पता लगाने वाला फीचर पेश करेगा।

एप्पल और FDA ने रायटर्स के टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

कंपनी ने 9 सितम्बर के कार्यक्रम में अपने नवीनतम एप्पल वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर का अनावरण किया, जहां उसने पतले आईफोन एयर सहित नए आईफोन लाइनअप को भी पेश किया।

एप्पल ने कहा कि यह सुविधा, जिसे विनियामक अनुमोदन की आवश्यकता है, उच्च रक्तचाप के हर मामले का पता नहीं लगा सकेगी, लेकिन लगभग दस लाख लोगों को सचेत कर सकेगी।

रिपोर्ट में एप्पल का हवाला देते हुए कहा गया है कि 150 देशों में उपलब्ध यह उपकरण घड़ी के ऑप्टिकल हार्ट सेंसर से प्राप्त डेटा का उपयोग करके यह पता लगाएगा कि 30 दिनों में उपयोगकर्ता की रक्त वाहिकाएं हृदय की धड़कनों पर किस प्रकार प्रतिक्रिया देती हैं।

ब्लूमबर्ग न्यूज ने कहा कि यह सुविधा एप्पल वॉच सीरीज 9, सीरीज 10, सीरीज 11 और इसकी अधिक महंगी अल्ट्रा 2 और अल्ट्रा 3 स्मार्टवॉच पर उपलब्ध होगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement