Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

Travel & Culture

भगवान राम एवं माता सीता के प्रेम के रूप में प्रतिष्ठित - कनक भवन

Date : 21-Mar-2024

 कनक भवन मन्दिर अयोध्या के सबसे फेमस मंदिरों में से एक है। यही कारण है कि कनक भवन मन्दिर में हमेशा भक्ति और श्रद्धा से भक्तों की भारी भीड़ रहती है। यह मन्दिर भगवान राम एवं माता सीता के प्रेम के रूप में प्रतिष्ठित है। ऐसी मान्यता है कि कनक भवन को माता कैकेयी ने सीता जी को मुँह दिखाई की रस्म में उपहार स्वरूप दिया था।

यह भवन भगवान राम और माता सीता का निवास स्थान था। यह भवन अयोध्या का सबसे भव्य और सुंदर महल है। यह मन्दिर बारहवीं शताब्दी में बनाया गया था। मन्दिर के नाम का ” कनक ” शब्द भगवान राम की विशेषता को दर्शता है, क्योंकि इस मन्दिर की मूर्तियाँ स्वर्णिम चित्रकारी से सजायी गयी हैं।  कनक भवन मन्दिर के प्रांगण का इस्तेमाल भगतों द्वारा कई शुभ काम करने जैसे कि सगाई , मुंडन, आदि, के लिए भी किया जाता हैं। अगर आप अयोध्या घूमने आ रहें हैं, तो कनक भवन मन्दिर दर्शन करने एवं वहाँ की सुंदरता देखने जरूर जाएं।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement