Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

Travel & Culture

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप : बीड़-बिलिंग में शनिवार से शुरू होगा मानवीय परिंदों का रोमांच

Date : 02-Nov-2024

 धर्मशाला, 01 नवंबर । पैराग्लाइडिंग के लिए विश्वविख्यात साइट बीड़-बिलिंग में कल शनिवार से आसमान में मानवीय परिंदों का रोमांच शुरू हो रहा है। दूसरी बार पैराग्लाइडिंग विश्व कप की मेजबानी करने वाली बीड़-बिलिंग घाटी में इस बार दो नवंबर से नौ नवंबर तक विश्व पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन द्वारा पर्यटन विभाग के सहयोग से इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में भारत सहित विभिन्न देशों से 105 के करीब पैरा पायलट हिस्सा ले रहे है। वहीं 10 के करीब महिला पायलट भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के दौरान हर दिन प्रतिभागियों को नया टास्क दिया जाएगा जिसे पूरा करने वाले पायलट ही अगले दौर में जगह बना पाएंगे।

कैबिनेट रैंक आरएस बाली करेंगे शुभारंभ

दो नवंबर से शुरू हो रहे विश्व पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट रैंक पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक आरएस बाली शनिवार सुबह 10 बजे टेक ऑफ साइट बिलिंग में हवन करेंगे तथा इसके बाद 11 बजे हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।

टेक ऑफ पॉइंट पर बिछाई गई नई मैट

उधर विश्व कप के इस आयोजन से पूर्व बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार देर शाम तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। बिलिंग स्थित टेक ऑफ साइट पर नई मैटिंग बिछाई गई है। इसके अलावा लैंडिंग स्थल बीड़ चौगान में भी सभी तरह की तैयारियों को पूरा किया कट लिया गया है। 

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चाहे बात टेक ऑफ साइट की हो या फिर लैंडिंग पॉइंट की, दोनों जगह सभी सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है कि बीड़-बिलिंग एक बार फिर विश्व स्तर की प्रतियोगिता का गवाह बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पायलटों की सुविधाओं सहित उनकी सुरक्षा एसोसिएशन की प्राथमिकता है। उन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी ताकि वह यहां से एक बेहतर अनुभव लेकर वापिस जाएं।

पायलटों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे दो हेलीकॉप्टर

वहीं अगर बात पायलटों की सुरक्षा की करें तो हादसों के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस के साथ साथ दो हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि इस दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती रहती है। विभाग द्वारा एसोसिएशन के साथ मिलकर पायलटों की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए एक हेलीकॉप्टर हर समय तैनात रहेगा जबकि एक स्टैंड बाई रहेगा। दूसरे हेलीकॉप्टर के लिए हिमाचल सरकार से भी सम्पर्क किया गया है। इसके साथ ही मेडिकल टीमें भी हर समय तैनात रहेंगी।

उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 105 के करीब प्रतिभागी पायलट हिस्सा ले रहे हैं। कुछ ऑफ लाइन एंट्री भी हुई हैं। वहीं करीब 10 महिला पायलट भी प्रतिभागी हैं। आठ दिवसीय प्रतियोगिता में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप इंडिया 2024 के साथ 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप भी होंगी।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement