खुशखबरी! ऊटी जाने वाले पर्यटकों के लिए विशेष पर्वतीय ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है। | The Voice TV

Quote :

"आपकी सोच ही आपकी दुनिया बनाती है “ - अज्ञात

Travel & Culture

खुशखबरी! ऊटी जाने वाले पर्यटकों के लिए विशेष पर्वतीय ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है।

Date : 21-Aug-2025

सलेम, 21 अगस्त। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेट्टुपालयम, उधगमंडलम और कुन्नूर के बीच जल्द ही एक विशेष पर्वतीय ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। इससे ऊटी की पहाड़ी यात्रा और भी यादगार और आरामदायक बन जाएगी।

मेट्टुपालयम-उधगमंडलम विशेष ट्रेन 23 और 30 अगस्त, 5 और 7 सितंबर, 2, 4, 17 और 19 अक्टूबर को सुबह 9 बजे मेट्टुपालयम से रवाना होगी और कुन्नूर होते हुए दोपहर 2:25 बजे उधगमंडलम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 24 और 31 अगस्त, 6 और 8 सितंबर, 3, 5, 18 और 20 अक्टूबर को सुबह 11:25 बजे उधगमंडलम से चलकर कुन्नूर होते हुए शाम 4:20 बजे मेट्टुपालयम पहुंचेगी।

उधगमंडलम-कुन्नूर विशेष ट्रेन 23 और 30 अगस्त, 5 और 7 सितंबर, 2, 4, 17 और 19 अक्टूबर को दोपहर 2:50 बजे उधगमंडलम से चलेगी और दोपहर 3:55 बजे कुन्नूर पहुंचेगी। इसके विपरीत दिशा में यह ट्रेन 24 और 31 अगस्त, 6 और 8 सितंबर, 3, 5, 18 और 20 अक्टूबर को सुबह 9:20 बजे कुन्नूर से रवाना होकर सुबह 10:45 बजे उधगमंडलम पहुंचेगी।

इसके अलावा, कुन्नूर-उधगमंडलम विशेष ट्रेन 5, 6 और 7 सितंबर तथा 2, 3, 4, 5, 18 और 19 अक्टूबर को सुबह 8:20 बजे कुन्नूर से चलेगी और सुबह 9:40 बजे उधगमंडलम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 5, 6 और 7 सितंबर तथा 2, 3, 4, 5, 18 और 19 अक्टूबर को शाम 4:45 बजे उधगमंडलम से रवाना होकर शाम 5:55 बजे कुन्नूर पहुंचेगी।

पर्यटक इस विशेष ट्रेन सेवा का लाभ उठाकर पर्वतीय सफर का आनंद उठा सकते हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement