उप राष्ट्रपति धनखड़ आज मप्र में, एमसीयू के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

उप राष्ट्रपति धनखड़ आज मप्र में, एमसीयू के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

Date : 15-Sep-2023

 भोपाल, 15 सितंबर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज (शुक्रवार को) मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आ रहे हैं। वे यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति यहां एमसीयू के बिसनखेड़ी स्थित नवीन परिसर का लोकार्पण भी करेंगे।

एमसीयू के कुलपति प्रो.(डॉ) केजी सुरेश ने बताया कि उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था एवं बीच में कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था, लेकिन अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में यह आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। समारोह में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित लगभग 500 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement