मोंगरागहन में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मांग | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

मोंगरागहन में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मांग

Date : 23-Jan-2026

 धमतरी, 23 जनवरी। जिला मुख्यालय धमतरी के ग्राम मोंगरागहन स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को इस संबंध में ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र शिक्षक व्यवस्था की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला मोंगरागहन में कुल दो शिक्षक पदस्थ थे, जिनमें से एक शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर चली गई हैं। वर्तमान में विद्यालय में केवल एक शिक्षक के भरोसे 35 विद्यार्थियों की पढ़ाई संचालित की जा रही है। एकल शिक्षक व्यवस्था के कारण कक्षा संचालन, विषय पढ़ाने और बच्चों पर व्यक्तिगत ध्यान देना कठिन हो गया है, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। वहीं, ग्राम की पूर्व माध्यमिक शाला में अंग्रेजी विषय के शिक्षक का पद लंबे समय से रिक्त है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान समय में अधिकांश शैक्षणिक एवं शासकीय कार्य अंग्रेजी भाषा पर आधारित हैं। यदि बच्चों को प्रारंभिक स्तर पर अंग्रेजी का उचित ज्ञान नहीं मिलेगा, तो वे आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा में पिछड़ सकते हैं।

अंग्रेजी शिक्षक की अनुपलब्धता के कारण कई अभिभावक अपने बच्चों को दूसरे गांव या निजी स्कूलों में भेजने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि शीघ्र शिक्षक नियुक्ति नहीं हुई तो शासकीय स्कूलों में नामांकन और घट सकता है।

ग्रामीण तिलक राम, डी. निषाद, कृष्णा, सखाराम, बसंत कुमार, तिलकराम, के. सोरी, जगन्नाथ, हीराराम एवं गणेश सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्राथमिक शाला में अतिरिक्त शिक्षक तथा पूर्व माध्यमिक शाला में अंग्रेजी शिक्षक की शीघ्र व्यवस्था की जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा सुचारु रूप से संचालित हो सके।

ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement