बसंत पंचमी पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

बसंत पंचमी पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

Date : 23-Jan-2026

 नई दिल्ली, 23 जनवरी । बसंत पंचमी के पावन पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक और समृद्धि की कामना की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बसंत पंचमी वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, जिसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने मां सरस्वती की आराधना का उल्लेख करते हुए देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और ज्ञान के प्रकाश की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बसंत पंचमी को प्रकृति की सुंदरता और दिव्यता को समर्पित पर्व बताते हुए कहा कि ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो और उनके जीवन में विद्या, विवेक और बुद्धि का प्रकाश सदैव बना रहे।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां सरस्वती सभी के जीवन में सकारात्मक चेतना का संचार करें।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की बधाई देते हुए कहा कि मां शारदा की कृपा से लोगों के जीवन में आनंद, उत्साह और नवचेतना का संचार हो।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि बसंत ऋतु सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति लेकर आए।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऋतुराज बसंत प्रकृति में नवचेतना और उल्लास का संचार करता है और यह पर्व जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सृजन की प्रेरणा दे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी को नवप्रभात, नवसृजन और नवचेतना का उत्सव बताते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मां शारदा से जीवन में प्रकाश, प्रज्ञा और पवित्र प्रेरणा की प्रार्थना की।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement