नैनीताल, 23 जनवरी । नैनीताल जनपद के नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर मंगोली क्षेत्र में सरकारी भूमि पर संचालित चशेड़ी रेस्टोरेंट कैफे को राजस्व विभाग ने गुरुवार को कुर्क कर कब्जे में लिया।
यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई। प्रशासन के अनुसार सरकारी भूमि पर अनधिकृत संचालन को लेकर लंबे समय से ग्रामीणों और संचालक के बीच विवाद चला आ रहा था, जिससे क्षेत्र में तनाव और शांतिभंग की आशंका बनी हुई थी।
तहसीलदार की जांच आख्या में पाया गया कि उमा देवी पत्नी ललित कुमार, निवासी मंगोली, द्वारा सरकारी भूमि पर कैफे का संचालन किया जा रहा था और इसको लेकर बार-बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। न्यायालय में सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके, लेकिन कानून व्यवस्था की दृष्टि से मामले को संवेदनशील मानते हुए कुर्की का आदेश दिया गया।
आदेश पर तहसीलदार अक्षय भट्ट की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने संपत्ति का कब्जा लेकर कुर्की की कार्रवाई पूरी की। प्रशासन का कहना है कि यह कदम सरकारी भूमि संरक्षण और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
