जांजगीर-चांपा, : अंतरराष्ट्रीय हिंदी मंच पर जांजगीर की गूंज, नन्ही साहित्यिक प्रतिभा ने बढ़ाया जिले का मान | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

जांजगीर-चांपा, : अंतरराष्ट्रीय हिंदी मंच पर जांजगीर की गूंज, नन्ही साहित्यिक प्रतिभा ने बढ़ाया जिले का मान

Date : 23-Jan-2026

 जांजगीर-चांपा, 23 जनवरी । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के जैसे छोटे किंतु साहित्यिक चेतना से समृद्ध नगर के लिए यह उपलब्धि गौरव और आत्मसम्मान से भरी हुई है। हिंदी विकास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड–2025 में जांजगीर की बेटी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि हिंदी भाषा, साहित्य और रचनात्मकता के क्षेत्र में जांजगीर किसी भी बड़े महानगर से कम नहीं है।

इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जांजगीर के विभिन्न विद्यालयों से जुड़े विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया। इनमें ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर में अध्ययनरत कक्षा तीसरी की छात्रा सानवी राठौर ने विशेष उपलब्धि हासिल की। सानवी को हिंदी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक एवं हिंदी बालश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया है, जो पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

सानवी राठौर को यह सम्मान 29 जनवरी को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय के तीन मूर्ति भवन सभागार में आयोजित भव्य अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस समारोह में देश-विदेश से हिंदी प्रेमी, शिक्षाविद्, साहित्यकार और प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न करना, व्याकरणिक दक्षता को सुदृढ़ करना, रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना तथा भारतीय संस्कृति और साहित्यिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। जांजगीर की नन्ही छात्रा की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यहां की शैक्षणिक और साहित्यिक भूमि अत्यंत उर्वर है।

इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे जांजगीर-चांपा जिले में खुशी और उत्साह का माहौल है। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और जिले के अन्य विद्यार्थियों को भी हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement