रायपुर 23 जनवरी । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासन के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव कर प्रदेश सरकार ने आज शुक्रवार 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर दिया है। बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कमिश्नर का पद आज शुक्रवार काे संभाल भी लिया है। इससे पहले वे आईजी, बिलासपुर रेंज के रूप में सेवाएं दे रहे थे। सभी एसीपी, डीसीपी भी इस मौके पर मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर दफ्तर पुराना जिला पंचायत कार्यालय होगा। पदभार लेने के बाद डाॅ. शुक्ला ने मातहत सभी अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक कर पुलिसिंग को लेकर रणनीति पर चर्चा की।
